अमेरिका के डेनवर में हुई गोलीबारी में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पढ़ें पूरी खबर….
अमेरिका में गोलीबारी की एक बार फिर घटना सामने आई है। डेनवर में हुए गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एपी ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है।
सात गोलियों से किया छलनी
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना एक बहस के दौरान उस समय हुई, जब कुछ लोग बस में चढ़ रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान 13 साल के आरोपी ने 60 वर्षीय रिचर्ड सांचेज पर हैंडगन से सात गोलियां चला दी, जिसके कारण रिचर्ड की मौके पर ही मौत हो गई।
बस में चढ़ने के दौरान हुआ विवाद
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया है। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी बस में चढ़ने के बाद सबसे पहले तीन किशोरों के साथ उलझ गया, क्योंकि तीनों बस में चढ़ने के बाद पीछे की और जा रहे थे तभी उसके पैर से टकरा गए।
पुलिस के मुताबिक, किशोर को पीछे की ऊंची सीट पर बैठाए जाने के कुछ ही देर बाद आरोपी का रिचर्ड से बहस हो गई, जिसके बाद उसने स्वेटशर्ट पहनी और उसमें से हैंडगन निकाल कर सात बार गोलियां चलाईं।