बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, सचिन और पोंटिंग की खास क्लब में हुए शामिल

इंग्लैंड के रेड-बॉल कप्तान बेन स्टोक्स ने राजकोट टेस्ट मैच कै दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। इस उपलब्धि के हासिल करते ही बेन स्टोक्स सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली जैसे क्रिकेटरों के एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं।

स्टोक्स इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने 16वें खिलाड़ी बन गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टॉस के लिए मैदान में उतरते ही बेन स्टोक्स ने यह खास उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट के इतिहास में न्यूनतम 100 टेस्ट कैप के साथ 74वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं।

बेन स्टोक्स का टेस्ट करियर

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स का शानदार करियर रहा है। बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 6251 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.34 है और उन्होंने 13 शतक और 31 अर्द्धशतक बनाए हैं। वहीं, 197 टेस्ट विकेट भी उनके नाम है। फिलहाल वह घुटने की सर्जरी से उबरने के बाद वह इस समय गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने 32.07 की औसत से टेस्ट विकेट लिए हैं, जिसमें आठ बार चार विकेट और चार बार पांच विकेट शामिल हैं।

सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर

खिलाड़ीमैच
जेम्स एंडरसन184
स्टुअर्ट ब्रॉड167
एलिस्टेयर कुक161 
जो रूट137 
एलेक स्टीवर्ट133
इयान बेल118
ग्राहम गूच118
डेविड गॉवर117
माइकल एथरटन115 
माइकल काउड्रे114
जेफ्री बॉयकॉट108
केविन पीटरसन104 
इयान बॉथम102 
एंड्रयू स्ट्रॉस100 
ग्राहम थोर्पे100 
बेन स्टोक्स100

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम:

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैनियल लॉरेंस, गस एटकिंसन

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker