गिरिराज सिंह ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कसा तंज, जानिए क्या कहा…

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव अगले चुनाव में माय (मुस्लिम-यादव) समीकरण बना लें या बाप, कुछ नहीं होने वाला है। देश की जनता अब विकास चाहती है और उसे जाति से मतलब नहीं है। गिरिराज ने आरोप लगाए कि आरजेडी के लोग धांधली करते हैं। नौकरी के बदले जमीन लेते हैं। 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग लोकतंत्र में खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। इनकी जुबान समय आने पर बदलती रहती है। ट्रांसफर पोस्टिंग में ये धांधली करते हैं। ये नौकरी के बदले जमीन लेने वाले लोग हैं। अगले चुनाव में इनसे कुछ नहीं होने वाला है।

केंद्र सरकार के कामों की तारीफ करते हुए गिरिराज ने कहा कि देश की जनता को अब सिर्फ विकास से मतलब है। पीएम नरेंद्र मोदी को बिहार और देश की जनता का समर्थन मिला है। मोदी ने भी गरीबों के हित में काम किए हैं। इसलिए देश की जनता अब प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ चुकी है और आगे भी जुड़ी रहेगी।

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने सोनिया गांधी की राज्यसभा उम्मीदवारी पर कहा कि कांग्रेस अब थक गई है। सोनिया भी थकी हुई हैं। मल्लिकार्जुन खरगे को निराशा है। राहुल गांधी को लॉन्च कर रहे हैं, वे लॉन्च नहीं हो पा रहे हैं। लॉन्चिंग पैड पर ही खड़े हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker