छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या मामले पर छिड़ी जंग, कर्ज माफी की बात करते हुए कांग्रेस का हंगामा

छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या को लेकर एक बार फिर मामला गर्म हो गया है। प्रदेश में कर्ज से किसान आत्महत्या के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के विधायक लखेश्वर बघेल ने विधानसभा में सवाल किया है। विधायक ने सवाल करते हुए कहा कि भाजपा सवाल बनने के बाद नारायणपुर जिले में आत्महत्या करने वाला किसान कर्जमाफी नहीं होने से दहशत में था, यही वजह है कि किसान ने आत्महत्या की है। इसी मुद्दे पर विपक्ष ने लगातार सरकार को घेरते हुए विधानसभा में जमकर हंगामा भी किया है।
विधायक के आरोप के बाद मंत्री ने किया इंकार
विधायक लखेश्वर बघेल के किसान आत्महत्या के सवाल के बाद छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री केदार कश्यप ने जवाब में कहा है कि किसान ने कर्ज के चलते आत्महत्या नहीं की है। मंत्री कश्यप ने कहा कि आत्महत्या करने वाला हीरू नाम का किसान पिछले 2-3 दिन से बीमार चल रहा था। उस किसान की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हुई है। मंत्री के इस जवाब के बाद तुरंत सदन में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद जवाब से असंतुष्ट विपक्ष नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चला गया।
लखेश्वर बघेल ने ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया मामला
विधानसभा में कांग्रेस के विधायक लखेश्वर बघेल ने ध्यानाकर्षण के जरिए मामला उठाते हुए कहा कि कर्ज से किसान ने आत्महत्या की है। उस किसान पर 1 लाख से अधिक का कर्ज था। चुनाव से पहले स्थानीय सत्ताधारी दल के नेताओं ने कर्ज माफी की गारंटी देकर प्रचार किया था लेकिन चुनाव जीतते सब मुकर गए। वादा पूरा न होने से वह परेशान था, बैंक के लोगों ने उसे नोटिस भी थमा दिया था। चुनाव की गारंटी से मुकरने से ही किसान की मौत हुई है।
विपक्ष ने याद दिलाया कर्ज माफी का वादा
किसान आत्महत्या के मामले को लेकर सदन में लगातार कांग्रेस के विधायकों ने चुनाव के दौरान कर्जमाफी के वादे को लेकर सरकार घेरना शुरू कर दिया था। विरोध करते हुए विपक्ष ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के तरफ इसारा करते हुए वीडियो वायरल होने की बात भी की। विपक्ष ने कहा कि कर्ज माफी की बात आपके ही नेता कर रहे थे। तो क्या इन मुद्दों पर मोदी की गारंटी की बात क्यों नहीं की जा रही है।