बिहार: गैस लीक होने से घर में लगी भीषण आग, लाखों रुपये की संपत्ति जलकर हुई राख

किशनपुर थाना क्षेत्र की मौजहा पंचायत के वार्ड 8 में सोमवार की संध्या आग लगने से एक परिवार का डेढ़ लाख रुपये नकद समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि मौजहा पंचायत के वार्ड 8 निवासी प्रमोद यादव के पोता प्रियांशु कुमार का बरही था।
इसी अवसर पर 24 घंटे का भगैत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। गृहस्वामी ने बताया कि आंगन में खाना पकाया जा रहा था। इसी दौरान गैस सिलेंडर के पाइप लीक होने के कारण आग ने भयावह रूप पकड़ लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग चार आवासीय घर और एक पशु घर को अपने चपेट में ले लिया।
देखते ही देखते जल गया सारा सामान
देखते ही देखते दरवाजे पर लगे टेंट को भी अपने चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा कि घर में रखे जेवरात, फर्नीचर, बर्तन, कपड़ा सहित सारा सामान जल गया। कहा कि भोज के आयोजन करने के लिए लाएं गए सभी सामान भी घर में रखे हुए थे।
उन्होंने बताया कि सारा सामान जल गया। बाद में ग्रामीण और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया और अन्य घरों को जलने से बचाया गया। उधर, सीओ संध्या कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। स्थल जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है।