दोस्त की गर्लफ्रेंड को प्रोपोज करने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला

दोस्त की गर्लफ्रेंड को प्रोपोज करना एक युवक को बहुत ही महंगा पड़ गया है। युवक को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा। दो दोस्तों ने एक युवक  की चाकू को घोंपकर कर मर्डर कर दिया। पुलिस ने दो में एक हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा हत्यारोपी युवक फरार है।

यह पूरा मामला रुड़की के कलियर में सामने आया है। प्रेमिका को प्रपोज करने से नाराज युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि महिला आयशा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रहमतपुर निवासी मुराद और सुहैल निवासी ने रविवार की शाम को उसके बेटे कासिफ को दरगाह साबिर पाक के पैतियानी गेट सूरत वालों की खानकाह के पास बुलाकर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी मुराद और सुहैल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही एक आरोपी मुराद को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि रविवार की शाम को वह और उसका साथी सुहैल कलियर आकर कबूतरखाने के पास बैठे गए। इस दौरान कासिफ भी वहां पर आ गया।

तीनों दोस्त बैठे बातें कर रहे थे। आरोपी मुराद ने बताया कि कासिफ ने प्रपोज डे पर सुहैल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था। इस बात को लेकर सुहैल और कासिफ में झगड़ा हो गया और दोनों एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे।

दोनों ने मिलकर कासिफ को पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच अचानक सुहैल ने कासिफ के सीने में चाकू से हमला कर दिया। तैश में आकर उसने भी चाकू से कासिफ पर हमला कर दिया। इसके बाद कासिफ घायल होकर नीचे गिर गया। इसके बाद वह दोनों वहां से फरार हो गए।

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी मुराद को बुलंद दरवाजे के पास नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

फरार आरोपी सुहैल की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसओ दिलबर सिंह नेगी, एसएसआई आमिर खान, एसआई हेमदत्त भारद्वाज,रविंद्र बालियान, भीम दत्त, जमशेद अली, अलियास अली, बलबीर चौहान, जितेंद्र, नीरज राणा शामिल रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker