उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, उत्तरकाशी-चमोली सहित इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की आशंका

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम पूर्वानुमान में बारिश- बर्फबारी के आसार हैं। बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को पहाड़ के तीन जिलों में हल्की बारिश और 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया है।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
बादलों से तापमान में कमी
देहरादूनद में जहां तापमान 25 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था। सोमवार को दून में बादल छाने एवं ठंडी हवाएं चलने पर मौसम में बदलाव हुआ। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 23.2 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम का बदला मिजाज, आसमान में छाए बादल
बागेश्वर में एक सप्ताह की चटख धूप के बाद जिले का मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया है। मंगलवार की सुबह से आसमान काले बादलों से घिरा हुआ है। जिले में एक बार फिर बर्फबारी वे बारिश की संभावनाना बनी हुई है। हालांकि किसानों का कहना है कि यदि बारिश व बर्फबारी हुई तो इससे रबी की फसल को फायदा होगा।
आसमान में छाए बादल, बारिश की संभावना बनी
पिथौरागढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार को जिला मुख्यालय में आसमान बादलों से ढका रहा।बेरीनाग, गंगोलीहाट, झूलाघाट, अस्कोट सहित अन्य हिस्सों में बादल छाए रहे।
सुबह से धूप व बादलों की आंख मिचौली चलती रही। बादल छाए रहने से समूचे जिले में फिर से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। इधर मुनस्यारी, धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।