ILT-20 टूर्नामेंट में नाइटराइडर्स को मिली मात, आदिल राशिद ने झटके इतने विकेट

लेग स्पिनर आदिल राशिद (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से शारजाह वॉरियर्स ने आईएलटी-20 टूर्नामेंट में अबूधाबी नाइटराइडर्स को सात विकेट से हराया। राशिद की फिरकी में नाइटराइजर्स के बल्लेबाज पूरी तरह उलझ गए और टीम 17.1 ओवर में महज 94 रन पर ढेर हो गई। जवाब में शारजाह वॉरियर्स ने 13.5 ओवर में तीन विकेट पर 95 रन बनाकर जीत दर्ज की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरियर्स की शुरुआत भी धीमी रही और लेकिन निरोशन डिकवेला (30) और लियाम लिविंगस्टोन (30) ने सधी हुई पारियां खेली। नाइटराइडर्स के लिए इमाद वसीम ने दो विकेट झटके। इससे पहले, जी फाइव और एंड पिक्चर्स पर प्रसारित इस मैच में शारजाह वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

नाइटराइडर्स की शुरुआत बिगड़ी

क्रिस वोक्स ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जो क्लार्क को खाता खोले बिना आउट कर नाइटराइडर्स को शुरुआती झटका दिया। इसके बाद हालांकि माइकल काइल पेपर (32) और अलिशान शाराफु (26) ने जिम्मेदारी से खेलते हुए नाइटराइडर्स की पारी को संभाला।

इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई और लगा कि ये दोनों टीम को मुसीबत से उबारकर बड़े स्कोर की ओर ले जाएंगे। हालांकि राशिद ने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर पहले अलिशान को आउट किया, फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पेपर को आउट कर एक बार फिर नाइटराइडर्स की पारी लड़खड़ा दी।

बल्‍लेबाजों ने किया शर्मसार

नाइटराइडर्स इसके बाद वापसी नहीं कर सके और उसके बल्लेबाज राशिद की फिरकी में उलझते चले गए और 100 रन का स्कोर भी नहीं बना सके। नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि टीम के आठ बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सके।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker