भोजपुर में बदमशों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को गोली मारी सड़क जाम कर हंगामा

भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार पर मंगलवार की दोपहर हथियार बंद बदमाशों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को गोली मार दी। घायल 18 वर्षीय अनुप कुमार चरपोखरी थाना के बालबांध गांव निवासी सत्येन्द्र यादव के पुत्र है। गोली कंधे के पास लगी है।

इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से हमलावर की एक बाइक जब्त की गई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरा-सासाराम हाइवे को जाम कर दिया। जिससे परिचालन अवरुद्ध हो गया।

घटना दोपहर एक बजे के आसपास की है। इधर, भोजपुर ‌एसपी प्रमोद कुमार के अनुसार युवक दुकान के बाहर खड़ा था तभी एक हमलावर बाइक से आया और गोली मार कर फरार हो गया। घटनास्थल आरोपित की बाइक जब्त की गई है। गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है ‌।

अकेले दुकान पर थे तभी वारदात

शुरुआती जांच में यह बात आ रही कि चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध निवासी अनुप कुमार गड़हनी बाजार पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाते हैं। दोपहर एक बजे के आसपास वे अपने दुकान के पास थे कि इतने में बाइक सवार बदमाश आ धमके और बकझक के बाद गोली मार दी और फरार हो गए।

इस दौरान हो-हल्ला होने पर हमलावर भाग निकले‌ । हालांकि , घटनास्थल पर आरोपित की बाइक छुट गई। इसके बाद एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाया गया।

विरोध में दुकानदारों ने किया सड़क जाम

इधर , गड़हनी में दिनदहाड़े घटना के बाद आक्रोशित दुकानदार सड़क पर उतर गए। आक्रोशित दुकानदारों ने आरा-सासाराम हाइवे को जाम कर दिया। गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार समेत अन्य पदाधिकारी समझानें – बुझाने में लगे हैं। पुलिस पूछताछ कर कारणों का पता लगा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker