श्री सदगुरु अंतर्राज्यीय दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्रकूट, श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के तत्त्वावधान में सद्गगुरु मित्र मण्डल चित्रकूट द्वारा अंतर्राजीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन विद्याधाम स्कूल के खेल प्रांगण में कराया गया। जिसमे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन ट्रस्टी डॉ बी के जैन, शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन के साथ डा विनोद कुमार सिंह ग्रामोदय विश्व विद्यालय भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव के चित्र के समक्ष सभी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्पण किया। तत्पश्चात बालीबाल खेल का शुभारंभ हुआ।बालीबाल प्रतियोगिता में हिरौंदी,तेजीपुर कर्वी,सीतापुर,एसपीएस, बड़ागांव बांदा, मझगवां, मेहुती,सरधुवा, चूंद जैतवारा,चौबेपुर,बिसंडा, मंडौर,शारदा क्लब मैहर,सदगुरू बालीबाल क्लब सहित आदि टीमें रही।सेमी फाइनल का मुकबला चूंद और मैहर तथा मेहुती और हिरौंदी के बीच काफी संघर्ष पूर्ण रहा जिसमें चूंद टीम मैहर टीम को हराकर फाइनल में पहुंची और इसी तरह मेहुती टीम हिरौंदी टीम को हराकर अपना स्थान फाइनल में बनाया। अंत में चूंद और मेहुती टीम के बीच काफी रोचक फाइनल मैच खेला गया जिसमें मेहुती टीम ने चूंद टीम को 2-1 से हराकर फाइनल मैच जीत लिया।

समापन एवं पुरस्कार वितरण अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डॉक्टर बीके जैन ने अपने संबोधन में कहा कि खेल व्यक्ति का सर्वज्ञ विकास करता है वहीं शिक्षा समिति की अध्यक्षता उषा बी जैन ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एकता,सद्भाव और मैत्री को बढ़ाता है उन्होंने विजेता टीम मेहुती और उपविजेता टीम चूंद को बधाई दी और खेल में प्रतिभाग करनी वाली सभी टीमों को सराहते हुए कहा कि हार जीत तो खेल का एक हिस्सा है पर इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है जो वाकई काबिले तारीफ रहा है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सतना जिले के युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी सुरेश तिवारी ने सभी टीमों के खेल की खूब सराहना की। इस बालीबाल प्रतियोगिता कार्यक्रम का सफल प्रबंधन आर बी सिंह चौहान,राजेंद्र मिश्रा, देवेंद्र सिंह सचान, एवं प्राचार्य शंकर दयाल पांडेय,राकेश कुमार तिवारी,सुरेंद्र तिवारी,फिरोज हसन खान की उपस्थिति में हुआ। वहीं निर्णायक मंडल में धर्मपाल सिंह, वेद प्रकाश मिश्रा,पावन कुमार,सुदामा गुप्ता एवं डा तुषारकांत शास्त्री ,धीरेंद्र वर्मा,राजकुमार निषाद,रामगोपाल विश्वकर्मा एवम् प्रमोद मरावी रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker