पांच दिनों तक चली कांग्रेस नेता के घर IT की रेड, घर के बाहर आए अमरजीत भगत, जानिए क्या कहा…
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के द्वारा छापे की कार्रवाई चार दिनों के बाद खत्म हो गई है। कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित उनके करीबियों के घर बुधवार को आईटी ने छापा मारा था। रायपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, भिलाई, कोरबा सहित कुल 45 ठिकानों पर 300 से ज्यादा अधिकारियों ने छापा मारा था। छापे की यह कार्रवाई रविवार खत्म होने के बाद घर से बाहर आए भगत ने कहा कि इस कार्रवही में न कुछ मिला, न कुछ हासिल हुआ।
करीब पांच दिनों तक चली आयकर विभाग की कार्रवाई में अमरजीत भगत के करीबी व्यवसायी राजीव अग्रवाल के घर को सील कर दिया गया है। आयकर की टीम ने अग्रवाल के घर से कई कागजात मिले है, जिसे महत्वपूर्ण माना गया है व घर को सील करने की कार्रवाी भी की गई है। कार्रवाई खत्म होने के बाद अब तक आयकर की टीम ने किसी भी तरह से प्रेस नोट जारी नही किया है। इस पूरे रेड में क्या-क्या मिला है इसकी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नही आई है।
छत्तीसगढ़ में आयकर की टीम ने जिन-जिन नेता, अधिकारी और कारोबारियों के घर छपा मारा था उनमें महत्वपूर्ण रूप से प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे कांग्रेस पार्टी के नेता अमरजीत भगत, करीबी इंजीनियर प्रमोद टोप्पो, निज सचिव फ्रैंकलिन टोप्पो, गौसेवा आयोग के पूर्व सदस्य अटल यादव, सीए एचएस जायसवाल, कारोबारी राजीव अग्रवाल, नागेश्वर यादव, महामंत्री गणेश यादव, कांग्रेस नेता मनोज यादव, इसके साथ ही टीएस और अमरजीत के करीबी दिलीप धर के घर आयकर का छापा पड़ा है।
रेड के बाद बोले अमरजीत भगत
पांच दिनों तक चली आयकर विभाग की रेड के बाद रविवार की रात टीम वापस लौट गई। आयकर विभाग की टीम के जाने के बाद घर से बाहर आए छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने छापेमारी पर कहा कि न कुछ मिला,न कुछ हासिल हुआ। हमारी तरफ से चुनाव में संपत्ति का जो ब्यौरा दिया गया था, उतना ही मिला है। जो राशि ज़ब्त बताई जा रही है, वो मेरे खाते से निकली हुई है। लोगों की आवाज़ दबाने, डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है। भगत ने कहा कि हम न डरेंगे,न झुकेंगे।