बजट 2024: किसानों, महिलाओं और युवाओं को बजट से काफी उम्मीद, देशवासियों के लिए जल्द होंगे बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट संसद में पेश कर रहीं हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में रोजगार के मौके बढ़ते जा रहे हैं। हमारी सरकार सर्वसमावेशी विकास कर रहे हैं। साल 2047 तक भारत एक विकसित राज्य बन जाएगा।

देशवासियों को उम्मीद है कि मोदी सरकार इस बार कुछ बड़े एलान करने वाली है। पीएम मोदी ने भी कहा है कि यह बजट सबके लिए है।

बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा- 

  • हम गरीबों को सशक्त करने में विश्वास करते हैं। सरकार की योजनाओं से गरीबी कम हुई है।
  • किसान हमारे अन्नदाता हैं। किसान सम्मान योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है। किसानों को कई तरह का समर्थन दिया जा रहा है।
  • युवाओं को सशक्त कर रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव हुआ है। बच्चों के विकास के लिए अच्छी शिक्षा दे रहे हैं।
  • सबका साथ, सबका विकास मंत्र के साथ सरकार ने चुनौतियों पर काबू पाया और अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिली- वित्तमंत्री
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker