अमेरिका में 33 साल के शख्स ने पिता के कटे हुए सिर को यूट्यूब वीडियो में दिखाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमेरिका में 33 साल के उस शख्स को अरेस्ट कर लिया गया है, जिसने अपने पिता की सिर काटकर हत्या कर दी थी। यही नहीं खूंखार जस्टिस मॉन ने पिता के कटे हुए सिर को यूट्यूब वीडियो में लहराते हुए दुनिया को भी दिखाया था। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कई घंटों तक यूट्यूब पर यह वीडियो उपलब्ध रहा है, लेकिन बाद में इसे सोशल मीडिया कंपनी ने हटा दिया। इस कांड के कुछ घंटों बाद ही जस्टिन मॉन को अरेस्ट कर लिया गया, जिसने अपने पिता माइकल मॉन की उनके ही पेन्सिलवेनिया स्थित घर में कर दी थी।
जस्टिन मॉन पर हत्या, शव से छेड़छाड़ और हत्या के इरादे से हथियार रखने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिन मॉन की मां डेनिस ने अपने पति का सिर कटा शव जब घर में देखा तो वह बदहवास हो गईं। उन्होंने ही किसी तरह खुद को संभालते हुए पुलिस को बुलाने के लिए कॉल किया। उन्होंने बताया कि मैं घर पर दोपहर 2 बजे पहुंची थी। मैंने लौटने पर देखा कि पति की टोयोटा कोरोला कार नहीं है। इसके बाद अंदर जाने पर पति का इस हाल में शव मिला था।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने पूरे मामले की जानकारी फोन पर दी थी। इसके बाद जब अधिकार पहुंचे तो देखा कि मृतक का सिर कटा शव बाथरूम में पड़ा है। मृतक का बेटा घर पर नहीं था और वह पिता की ही गाड़ी लेकर फरार हो गया था। पुलिस को बाथटब से एक बड़ा चाकू बरामद हुआ। वहीं बाथरूम के पास ही बने बेडरूम के पास कुकिंग पॉट में शख्स का कटा हुआ सिर पाया गया। घर से खून से सने रबर के दस्ताने भी पाए गए हैं। पुलिस ने जब मामले की जांच तेज की तो पता चला कि आरोपी ने पिता की हत्या के बाद उनके सिर के साथ एक वीडियो बनाया था और उसे यूट्यूब पर अपलोड किया था।
इस वीडियो में वह एक बयान पढ़ता है और बताता है कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी है। वह एक प्लास्टिक बैग वीडियो में लहराते हुए कहता है कि इसमें मेरे पिता का कटा हुआ सिर है। हैरानी की बात है कि वह कहता है कि 20 साल तक सरकारी नौकरी करने वाले उनके पिता देश के गद्दार थे। वह कहता है कि अमेरिका अंदर से खोखला होता जा रहा है। इस दौरान वह शख्स ब्लैक लाइव्स मैटर, एलजीबीटीक्यू कैंपेन समेत कई मामलों के बारे में भी बात करता है।