बिहार में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बढ़ई मिस्त्री और हेल्पर को रौंदा, दोनों की मौत
बेतिया-मोतिहारी पथ पर मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया चौक के समीप मंगलवार की शाम सात बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो लोगों को रौंद दिया। घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। घटना में बखरिया के अमृत पासवान (27) व लालसरैया के रंगलाल मांझी (40) की मौत हो गई है।
पुलिस ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन के हवाले कर दिया है। अमृत पासवान बढ़ई मिस्त्री का काम करता था और उसके साथ रंगलाल मांझी हेल्पर था।
मृतक अमृत पासवान के भाई अरविंद पासवान ने बताया कि मंगलवार की शाम दोनों काम कर वापस लौट रहे थे। अमृत पासवान साइकिल से रंगलाल मांझी को छोड़ने उसके घर जा रहा था। घर के समीप लालसरैया चौक पर पहुंचने पर अमृत ने रंगलाल मांझी को साइकिल से उतार दिया और घर जाने को कहा।
सड़क किनारे दोनों कर रहे थे गपशप
दोनों सड़क किनारे खड़ा होकर कल काम पर चलने की योजना पर बात करने लगे। अभी पांच मिनट भी नहीं बीता होगा कि इसी दौरान मोतिहारी की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दोनों को रौद दिया और फरार हो गया। ठोकर लगते ही वहां अफरातफरी मच गई। अमृत पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रंगलाल मांझी की सांस चल रही थी।
मामले की जांच शुरू
आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल रंगलाल को मझौलिया अस्पताल पहुंचाया। जहां रंगलाल मांझी की भी मौत हो गई। इस बावत मझौलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इधर, घटना के बाद दोनों के स्वजनों में कोहराम मचा है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचतते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहां चीख पुकार मच गई। अमित पासवान की पत्नी ममता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। अमृत को पांच व तीन वर्ष की पुत्री शिवानी कुमारी व नीलम कुमारी तथा एक वर्ष के पुत्र अभिनंदन कुमार है।