दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश से बदला मौसम, बढ़ी ठंड…
दो दिन से सुबह के वक्त काफी ज्यादा कोहरा होने के बाद बुधवार दोपहर में बारिश से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया है। बारिश होने से जहां कोहरे में कमी आई है वहीं ठिठुरन भी बढ़ गई।
बारिश से पहले आज सुबह घना कोहरा छाया रहा फिर सुबह 10 बजे तक हल्की धूप निकली। हालांकि दिन चढ़ते-चढ़ते 12 बजे से फिर मौसम बदला और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत समेत कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश शुरू हो गई।
नोएडा में हल्की वर्षा और बूंदाबांदी के कारण बढ़ी सर्दी
नोएडा में मौसम की उठा-पटक जारी है। बुधवार को मौसम ने पलटी मारी। बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता लगभग 100 मीटर से कम रही।
अधिकतम तापमान सामान्य से 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 97 दर्ज किया गया।
दोपहर में आसमान में काले बादल छा गए। दोपहर दो बजे के बाद कहीं हल्की वर्षा हुई तो कहीं बूंदाबांदी हुई।इसके बाद तेज सर्द हवा चली।
कल एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को भी तेज हवाओं के साथ वर्षा के आसार हैं। कुछ इलाकों में गरज और हवाओं के साथ बौछार भी पड़ सकती हैं।
दो और तीन फरवरी को ऐसा रहेगा मौसम
दो फरवरी की दोपहर को आसमान साफ रहेगा। तीन फरवरी से सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है। दिन का पारा 20 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री के पार रह सकता है।
गंभीर श्रेणी में नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हवा
वहीं ठंड के साथ वायु प्रदूषण भी अपने रंग दिख ला रहा है। बुधवार सुबह आठ बजे ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 404 के साथ गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। जबकि नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 346 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। बढ़े हुए प्रदूषण के साथ ठंड की मार से सांस और अस्थमा मरीजों की परेशानी बढ़ी है।