AAP ने भाजपा पर सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए देने का लगाया आरोप, पढ़ें पूरी खबर…

दिल्ली में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने दिल्ली में ऑपरेशन कमल की कोशिश का आरोप लगाया। पार्टी की वरिष्ठ नेता और मंत्री आतिशी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी आप की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। सात विधायकों से संपर्क किया है। उनसे कहा है कि हम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाले हैं। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद हम आप के विधायकों को एक-एक करके तोड़ेंगे। बीजेपी का कहना है कि वह आप के 21 विधायकों के संपर्क में है।  इन 21 विधायकों की मदद से हम दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिरा देंगे। बीजेपी ने सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। अगर वो आप छोड़कर बीजेपी में आते हैं तो उन्हें पैसे दिए जाएंगे।

आतिशी के आरोपों के बाद केजरीवाल ने भी ऑपरेशन कमल का दावा किया है। सीएम ने एक्स पर लिखा, ‘पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के सात विधायकों को संपर्क कर कहा है – ‘कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे। 21 विधायकों से बात हो गयी है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।’ हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 विधायकों से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक 7 विधायकों को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया।’

हमारे पास ऑडियो रिकॉर्डिंग है

यह पूछे जाने पर कि पार्टी किस आधार पर आरोप लगा रही है तो दिल्ली की मंत्री ने कहा कि आप के पास एक भाजपा नेता की ऑडियो रिकॉर्डिंग है जिसमें वह आप विधायक से बात कर रहे हैं और उन्हें अरविंद केजरीवाल की संभावित गिरफ्तारी और विधायकों की खरीद-फरोख्त की योजना के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस रिकॉर्डिंग को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। आतिशी ने कहा, रिकॉर्डिंग में एक भाजपा नेता को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी के बाद आप सरकार को गिरा देंगे।

सरकार गिराने की कोशिश

सीएम ने दिल्ली की सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा, ‘इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी विधायक भी मजबूती से  साथ हैं। इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे।’

आप से प्यार करती है जनता

दिल्ली के मुख्यमंत्री का कहना है कि जनता सरकार से बहुत प्यार करती है। इसलिए बीजेपी हमें चुनाव में नहीं हरा सकती। उन्होंने कहा, ‘ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं। इनकी पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं। दिल्ली की जनता ‘आप’ से बेइंतहा प्यार करती है। इसलिए चुनावों में ‘आप’ को हराना इनके बस की बात नहीं। तो एक फर्जी शराब घोटाले के बहाने गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker