दिल्ली में शीतलहर के साथ घना कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी, वायु प्रदूषण से भी बढ़ी समस्या

दिल्ली में बुधवार को शीत दिवस रहा और दिनभर लोग ठिठुरते रहे। गुरुवार को भी शीतलहर के साथ घना कोहरा रह सकता है। शुक्रवार तक के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को अधिकतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री नीचे 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में अब तक पांच शीत दिवस और पांच शीत लहर वाले दिन अनुभव किए गए हैं जो पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक है। वहीं, कोहरे से 150 से अधिक उड़ान और 100 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित हुईं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन तक ठिठुरन बनी रहेगी। साथ ही सुबह के समय मध्यम से लेकर गंभीर श्रेणी तक का कोहरा रहने की आशंका है।

विमान और रेल यातायात प्रभावित 

कोहरे से बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले 150 से ज्यादा विमान प्रभावित हुए। खराब मौसम के चलते बुधवार शाम दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट अयोध्या के पास से वापस दिल्ली लौट आई। उधर, बुधवार को 80 से ज्यादा ट्रेन देरी से दिल्ली पहुंचीं। साथ ही दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन यहां से देरी से रवाना हुईं। राजधानी में बुधवार को प्रदूषण फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। एक्यूआई 409 दर्ज किया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि तीन दिन प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना रहेगा।

हवा धीमी होते ही प्रदूषण फिर बढ़ा

राजधानी में बुधवार को प्रदूषण एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली का एक्यूआई बुधवार को 409 दर्ज किया गया है। हवा की धीमी रफ्तार, कोहरे एवं मौसम के चलते इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले तीन दिन प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना रहेगा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, पंजाबी बाग दिल्ली का सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहा जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 453 दर्ज किया गया। यह गंभीर श्रेणी में आता है। सबसे कम प्रदूषित क्षेत्र दिलशाद गार्डन रहा जहां एक्यूआई 308 दर्ज किया गया। बुधवार को दिल्ली में हवा की रफ्तार छह से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रही। इसके चलते प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कणों का बिखराव तेजी से नहीं हो सका। गुरुवार को भी हवा की रफ्तार चार से छह किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है।

ग्रैप का तीसरा चरण फिलहाल लागू नहीं

दिल्ली में बुधवार को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में जाने के कारण वायु गुणवत्ता आयोग ने बैठक की। इसमें बताया गया कि अगले कुछ दिनों में प्रदूषण में कमी आने की संभावना है। इसलिए, ग्रैप का तीसरा चरण फिलहाल लागू नहीं किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker