रिपब्लिक डे की छुट्टियों को एन्जॉय करने के लिए भारत की ये जगह हैं बेस्ट

भारत में ऐसी कई सारी जगहें हैं, जिन्हें घूमने के लिए दो दिन की छुट्टियां काफी नहीं होती। इसलिए तो घूमने-फिरने के शौकीन बेसब्री से लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करते हैं।

जनवरी में दो बड़े इवेंट होते हैं मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस। इन दोनों ही फेस्टिवल में इस बार लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है, तो अगर आप गणतंत्र दिवस की छुट्टी को घर में बैठकर नहीं बिताना चाहते। किसी नई जगह को एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं, तो कौन सी जगहें बेस्ट रहेंगी 4 दिनों की छुट्टी के हिसाब से, जान लें यहां इसके बारे में।

राजस्थान

अजमेर, पुष्कर, फतेहपुर सीकरी, दिल्ली, सरिस्का नेशनल पार्क, अल्वर, बीकानेर, उदयपुर, रणथम्भौर, आगरा, भरतपुर नेशनल पार्क, मांडवा, ग्वालियर, हरिद्वार, सालासार बालाजी, जोधपुर, ओरछा, गढ़मुक्तेश्वर, मथुरा, माउंट आबू, वृंदावन, सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी।

दिल्ली

शिमला, ऋषिकेश, लैंसडाउन, जिम कार्बेट नेशनल पार्क, आगरा, जयपुर, मसूरी, नैनीताल, नीमराना, भरतपुर, कसौली, ओरछा, रणथम्बौर, ग्वालियर, अल्मोडा, बीर बिलिंग, फागू, सरिस्का नेशनल पार्क।

बैंगलुरू

चिकमंगलूर, उडुपी, दांडेली, पांडिचेरी, काबिनी, सक्लेशपुर, कुर्ग, ऊटी, हंपी, कुद्रेमुख, गोकर्ण, मैसूर, कुन्नूर, मैंगलोर, शिमोगा।

मुंबई

पावना लेक, लोनावला, अलीबाग, गणपतिपुले, महाबलेश्वर, पुणे, पंचगनी, माथेरान।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker