ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से ममता के सिर में लगी चोट, रुमाल बांध कोलकाता के लिए हुईं रवाना
पूर्वी बर्द्धमान जिले में एक प्रशासनिक बैठक से लौटते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माथे पर हल्की चोट लग गई। दरअसल, कार चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से मुख्यमंत्री चोटिल हो गईं।
क्या है पूरा मामला?
बुधवार को पूर्वी बर्द्धमान के गोदार मैदान में ममता ने प्रशासनिक बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कोलकाता लौटने के लिए कार में बैठ गईं। सभा स्थल से जीटी रोड पर चढ़ते समय रास्ते में चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया। उस झटके में मुख्यमंत्री के माथे पर चोट लग गई। हालांकि, ममता बिना गाड़ी रोके सीधे कोलकाता के लिए रवाना हो गईं।
मुख्यमंत्री ने माथे पर बांधा रुमाल
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, घायल होने के बाद मुख्यमंत्री ने माथे पर रुमाल बांधा था। बता दें कि बुधवार को तकरीबन साढ़े 12 बजे ममता बनर्जी ने बैठक शुरू की। हेलीकाप्टर से वह पूर्वी बर्द्धमान पहुंची थी, लेकिन बैठक खत्म होने से पहले ही मौसम बिगड़ने लगा। कोहरे के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई। उसी वक्त तय हो गया कि मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से नहीं लौटेंगी। सड़क मार्ग से कोलकाता जाएंगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि जिस कार में मुख्यमंत्री बैठी थीं, उसके ड्राइवर ने सभा स्थल से मुख्य सड़क तक जाते समय अचानक ब्रेक लगा दी। उस झटके में ममता के माथे पर हल्की चोट लग गई।