प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उर्फी जावेद ने घर पर करवाया हवन, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
उर्फी जावेद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी अपने घर पर हवन करवाते नजर आ रही हैं। उन्होंने सोमवार के दिन अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जश्न मना रहे सभी लोगों को बधाई!’ हालांकि, उर्फ ने कहीं भी अयोध्या या फिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र नहीं किया। लेकिन, लोग इस वीडियो को राम मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जोड़कर देख रहे हैं।
क्या बोल रही है पब्लिक?
लोगों का कहना है कि उर्फ सभी धर्मों का सम्मान करती हैं इसलिए वह आज ये हवन करवा रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पहली बार मुझे उर्फी का कोई वीडियो पसंद आया है।’ दूसरे ने लिखा, ‘हमें उर्फी की तरह हर धर्म का सम्मान करना होगा।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये देखकर बहुत खुशी हुई।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘उर्फी बहुत अच्छी लड़की है। दिल की साफ और सभी धर्माें का सम्मान करने वाली।’ वहीं कुछ लोग वीडियो पर कमेंट कर ‘जय श्रीराम’ लिख रहे हैं।
लाेगों ने कसा तंज
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उर्फी पर तंज कस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये सब तो ठीक है, लेकिन अगर इसके साथ भगवा रंग के कपड़े पहन लिए होते तो मजा आ जाता।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये मुसलमान है या हिंदू।’ तीसरे ने लिखा, ‘हे प्रभु! हे हरि राम कृष्ण जगन्नाथम प्रेमानंद! ये क्या हुआ?’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘सभी मुसलमान इसे अनफॉलो करो।’ यहां देखें उर्फी द्वारा शेयर किया गया वीडियो।