छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 महिलाओं समेत 3 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। मुठभेड़ बिजापुर में हो रही है। शनिवार को एक अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ बेलम गुट्टा पहाड़ियों के पास एक तलाशी अभियान के दौरान हुई।
अधिकारी के अनुसार, विनोद कर्मा, राजू पुनेम, विश्वनाथ और गुड्डु तेलम समेत 20-25 हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद झारखंड पुलिस और COBRA यूनिट ने बेलम गुट्टा पहाड़ियों के पास एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी तलाशी अभियान के दौरान सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। वहीं सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
बता दें, इस महीने की शुरुआत में बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में एक 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई थी और उसकी मां घायल हो गई थी, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड के दो जवान भी घायल हो गए थे।