कोचिंग में पढ़ रहे छात्र को आया हार्ट अटैक, अस्पताल के ICU में हुई मौत

देश में पिछले कुछ महीनों से साइलेंट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। जानकारों की मानें तो सर्दियों के मौसम में इसके मामलों में और इजाफा हो जाता है। साइलेंट अटैक का ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सामने आया है। एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे छात्र की मौत हो गई है। इससे पहले, इंदौर में ही बीते महीने साइलेंट अटैक से मौत का एक और मामला सामने आया था।

18 वर्ष की उम्र में चली गई जान

ये मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम राजा बताया जा रहा है। राजा की उम्र 18 वर्ष थी और वो रगोली का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, राजा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। राजा बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई के साथ-साथ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था।

कोचिंग इंस्टीट्यूट में ‘साइलेंट मौत’

राजा भंवरकुआं क्षेत्र में ही वह कोचिंग के लिए जाता था। बाकी दिनों की तरह बुधवार को भी वह इंस्टीट्यूट में बैठकर क्लास ले रहा था। उसके साथ अन्य कई छात्र भी मौजूद थे। पढ़ाई के दौरान ही राजा को साइलेंट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।

क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में इसकी रिकॉर्डिंग भी हुई है। वीडियो में दिखाई देता है कि राजा क्लास में बैठा है। इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो जाता है। उसके साथी छात्र राजा को उठाते दिख रहे हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे फिर सीने में दर्द उठता है और वो नीचे गिर जाता है।

राजा के साथी उसे टावर चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने उसका इलाज किया और आईसीयू में रखा, लेकिन उसकी मौत हो गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker