Realme की नई Note सीरीज जल्द करेगी धमाकेदार एंट्री, दूसरी कंपनियों को देगी कड़ी टक्कर

रियलमी अपने ग्राहकों को लिए कई सीरीज में स्मार्टफोन पेश करती है। C Series, GT Series और Number Series कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन लाइनअप हैं।
इन सीरीज में लाए जाने वाले फोन ग्राहकों को खासे पसंद आते हैं। इसी कड़ी में रियलमी अपने ग्राहकों के लिए एक नई सीरीज को जोड़ने जा रही है।
नोट सीरीज की होने जा रही अब एंट्री
रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Note Series को लाने जा रही है। जी हां, रियलमी की अपकमिंग सीरीज को लेकर कंपनी के ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट सामने आया है।
रियलमी के फाउंडर और सीईओ Sky Li (Realme founder and CEO, Sky Li) ने नई सीरीज को लेकर टीज किया है।
Sky Li के ऑफिशियल एक्स हैंडल से शेयर किए गए इस पोस्टर में Note के साथ ब्रांड न्यू प्रोडक्ट टीज किया गया है। हालांकि, कंपनी का नया लाइनअप कब एंट्री करने जा रहा है इसको लेकर ज्यादा जानकारियां फिलहाल अभी नहीं दी गई हैं।
मार्केट में मौजूद दूसरी कंपनियों से होगा मुकाबला
Sky Li ने इस पोस्ट के साथ लिखा है कि GT, Number and C series के बाद नए प्रोडक्ट लाइनअप को लॉन्च को लाया जा रहा है। यह कंपनी की इस साल 2024 के बड़े फैसलों में से एक है।
इस नए प्रोडक्ट लाइनअप के साथ कंपनी मार्केट में मौजूद दूसरी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करेगी।