फाइटर का ट्रेलर रिलीज, ऋतिक के डायलॉग्स के दीवाने हुए लोग, जानिए फिल्म कब होगी….

साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। तीन मिनट के इस ट्रेलर में दमदार एरियल एक्शन देखने को मिला। ऋतिक रोशन के हर एक डायलॉग में दोस्ती और देशभक्ति का जज्बा नजर आया है। वहीं दीपिका पादुकोण की एक्टिंग काफी दमदार लगी। इस फिल्म की कहानी भारत पर पाकिस्तान द्वारा किए गए टेररिस्ट अटैक पर आधारित है जिसमें कई सारे जवान मारे जाते हैं और फाइटर्स इसका बदला लेते हैं।
ऋतिक के बेहतरीन डायलॉग्स
ट्रेलर में दिखाया जाता है कि इंडियन एयर फोर्स की स्पेशल यूनिट – एयर ड्रैगन्स खतरों का सामना करते हुए देश की सुरक्षा के मिशन पर निकलते हैं। पैटी का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन टेररिस्ट के छक्के उड़ाते हुए कहते हैं, ‘POK का मतलब है पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर…तुमने ऑक्यूपाई किया है मालिक हम हैं। तुझ जैसे टेररिस्ट की वजह से अगर हम बदतमीजी पर उतर आए तो तुम्हारा हर मोहल्ला IOP बन जाएगा…इंडिया ऑक्यूपाइड पाकिस्तान।’
क्या बोल रही है पब्लिक?
लोगों को ‘फाइटर’ का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये ट्रेलर नहीं हर हिन्दुस्तानी के दिल की बात है।’ दूसरे ने लिखा, ‘मजा आ गया। क्या गजब का ट्रेलर है।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये ट्रेलर देखने के बाद पाकिस्तान की तो हवा निकल जाएगी।’ चौथे ने लिखा, ‘इंडिया ऑक्यूपाइड पाकिस्तान…हाहाहाहा…मजा आ गया।’ पांचवें ने लिखा, ‘ये होती है फिल्म। पक्का पहले दिन 100 करोड़ रुपये की कमाई करेगी।’
कब रिलीज हो रही है फिल्म?
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर खास 25 जनवरी, 2024 की दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी हैं।