Xiaomi 13 Pro यूजर्स को मिलना शुरू हुआ HyperOS अपडेट, जानें खासियत…

शाओमी ने HyperOS अपडेट को यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है। इसे Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन यूजर्स के लिए दिया जा रहा है। इस बात की जानकारी शाओमी इंडिया के मार्केटिंग एसोसिएट डायरेक्टर ने X हैंडल पर दी है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

Xiaomi 13 Pro यूजर्स को मिला अपडेट

शाओमी का यह नया अपडेट 13 प्रो यूजर्स के लिए उपलब्ध होना शुरू हो गया है। फिलहाल ये अपडेट 1.0.1.0.UMBINXM वर्जन के लिए आया है और इसका साइज 1.9 GB है। इस अपडेट में कई नई चीजें शामिल की गई हैं। कहा जा रहा है आने वाले समय में ये अपडेट सभी शाओमी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

क्या है नए अपडेट में खास

इस अपडेट में कंपनी ने सिस्टम सिक्योरिटी को मजबूती देने के लिए काफी काम किया है। मेमोरी मैनेजमेंट को विगत ओएस की तुलना में बेहतर कर दिया गया है।

  • अपडेट में यूजर्स को नई होम स्क्रीन दी गई है, जो शेप और नए कलर्स के साथ आती है।
  • इसमें मल्टीविंडो सर्फेस बेहतर हो गया है और मल्टीटास्किंग के लिए भी इसमें बहुत कुछ जोड़ा गया है।
  • फोटो इफेक्ट्स के साथ लॉक स्क्रीन पहले से बेहतर हो गई है। वैदर पहले से अधिक इन्फोर्मेशन देता है।
  • व्यापक रिफैक्टरिंग संसाधन एलोकेशन और मेमोरी उपयोग दक्षता बढ़ाने के लिए उन्नत मेमोरी प्रबंधन किया गया है।

इन्हें भी मिला है अपडेट

शाओमी के द्वारा यह नया अपडेट हाल ही में Xiaomi Pad 6 के लिए भी पेश किया गया था। जबकि 4 जनवरी को लॉन्च हुए Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ भी MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉइड 14 पर ऑपरेट हो रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker