‘Wake Up Sid’ के सीक्वल की चर्चा के बीच रणबीर कपूर-कोंकणा सेन के इस वीडियो ने मचाई धूम, आप भी देंखे…
रणबीर कपूर को साल 2023 का हीरो कहना गलत नहीं होगा। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद ‘एनिमल’ से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। इन दो हिट के बाद उनके 2009 की हिट मूवी ‘वेक अप सिड’ के सीक्वल में काम करने की चर्चा तेज है। कोंकणा सेन शर्मा के साथ एक बार फिर रणबीर कपूर का मैजिक स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इस बीच फिल्म की कास्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
फिर साथ आए रणबीर-कोंकणा
‘वेक अप सिड’ डायरेक्टर अयान मुखर्जी की डायरेक्टोरिल डेब्यू मूवी थी। रणबीर कपूर और कोंकणा सेन के साथ उनकी ये पहली फिल्म आज भी पसंद की जाती है। फिल्म इन दिनों सीक्वल को लेकर चर्चा में है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस पर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है। इस बीच पुरानी कास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस ने दावा किया है कि ‘वेक अप सिड’ का सीक्वल बनकर रहेगा।
रणबीर-कोंकणा ने की इसकी शूटिंग
फैंस ने कही ये बात
‘वेक अप सिड’ की कास्ट का वीडियो देख फैंस में एक्साइटमेंट बरकरार है। एक ने लिखा, ”कमबैक जो मायने रखता है।” एक ने कमेंट किया, ”इन एक्टर्स की केमेस्ट्री कितनी अच्छी है। इन्हें साथ में कोई फिल्म करनी चाहिए।”