बिग बॉस 17: अभिषेक कुमार को विकी जैन ने दी धमकी, जानिए क्या कहा….
बिग बॉस 17 की शुरुआत में दोस्त रहे अभिषेक कुमार और विकी जैन के बीच अब बहुत लड़ाई हो रही है। आए दिन दोनो किसी न किसी वजह से लड़ते हैं। हाल ही में तो मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे के परिवार को भी बीच में ले आए और उन पर भी कमेंट करने लगे। इस दौरान अंकिता लोखंडे भी बीच में आईं क्योंकि वह भी अभिषेक से काफी नाराज थीं।
क्या है मामला
होता क्या है कि बीते एपिसोड में विकी जैन और अभिषेक कुमार के बीच बहुत जुबानी जंग हुई। अरुण, विकी को बर्तन धोने के लिए बोलते हैं। विकी कहते हैं कि अभिषेक को धोने को बोलते हैं कि 40 दिन से इसे बर्तन धोने का एक्सपीरियंस है तो इसे धोना चाहिए। इस पर अभिषेक को गुस्सा आ जाता है और वह कहते हैं कि अपनी बीवी अंकिता लोखंडे को कहो न कि बर्तन धोए।
अंकिता पर अभिषेक का गंदा कमेंट
इसके बाद मामला काफी बढ़ जाता है। विकी, अभिषेक को धमकी देते हैं कि वह बाहर जाकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे जिससे उनकी लाइफ खराब हो जाएगी। अभिषेक कहते हैं कि अपनी पावर और पैसे का धौंस दिखा रहा है। इसके बाद अभिषेक, अंकिता के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल कर देते हैं और कहते हैं कि उनका गलत मतलब नहीं था और वह गेम के सेंस में बोल रहे हैं।
विकी ने अभिषेक के मम्मी-पापा पर बोला
विकी हालांकि बहुत ज्यादा गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं कि क्या तुम अपने मम्मी-पापा को मारते हो? इस पर अभिषेक कहते हैं कि तुम अपनी मां को मारते हो क्या इसलिए वह नेशनल टीवी पर रो रही थीं। नील भट्ट इस दौरान दोनों को शांत करने आते हैं, लेकिन विकी कहते हैं कि अभिषेक उनकी पत्नी के लिए गलत बोल रहा और तुम उसकी साइड ले रहे हो।
वहीं अंकिता भी मुनव्वर फारूकी पर गुस्सा निकालती हैं कि वह इतना गंदा बोल रहा है और तुम उसे कुछ नहीं बोल रहे हो। विकी भी मुनव्वर से कहते हैं कि अगर तुमने कभी अभिषेक की साइड ली तो वह उनसे कभी बात नहीं करेंगे। मुनव्वर जो उस वक्त मस्त आराम कर रहे थे वह फिर अभिषेक को समझाते हैं कि उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वहीं वह विकी से बात कर रहे हैं तो अंकिता को बीच में लेकर मत आओ।