प्रभास-दीपिका की फिल्म ‘कल्कि 289 एडी’ का ट्रेलर जल्द होगा रिलीज

साउथ स्टार प्रभास फिल्म ‘सालार’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसकी स्टोरी ने फैंस को जबरदस्त इम्प्रेस किया है। ‘आदिपुरुष’ की फ्लॉप के बाद प्रभास ने ‘सालार’ के रूप में हिट डिलीवर कर बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर जलवा कायम किया है। वहीं, अब प्रभास के फैंस को उनकी अगली पैन इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का इंतजार है।

इस मूवी में पहली बार प्रभास को दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा जाएगा। ‘कल्कि 2898 एडी’ के कुछ पोस्टर्स सामने आ चुके हैं और अब इस बात से पर्दा उठ चुका है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा।

‘कल्कि 2989 एडी’ की ट्रेलर रिलीज से उठा पर्दा

डायरेक्टर अश्विन नाग के डायरेक्शन में बनकर तैयार होने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’ प्रभास की बिग बजट फिल्मों में से एक है। इस मूवी के पोस्टर्स और स्टार कास्ट को लेकर एक समां पहले से बंध चुका है। अब फैंस की नजर ट्रेलर पर है, जो कब रिलीज होगा, इसका खुलासा अश्विन नाग ने आईआईटी बॉम्बे में हुए प्रोग्राम में किया है।

शुक्रवार को यहां एक इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि ‘कल्कि 2989 एडी’ का ट्रेलर 93 दिनों के बाद रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब है कि ट्रेलर मार्च एक एंड या अप्रैल की शुरुआत में देखने को मिल सकता है। बता दें कि दीपिका के अलावा यह प्रभास का मेगस्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी पहला प्रोजेक्ट है। इसके अलावा फिल्म में और भी नामी लोगों का अभिनय देखने को मिलने वाला है।

‘कल्कि 2898 एडी’ की स्टार कास्ट

फिल्म की स्टार कास्ट में कमल हासन और दिशा पाटनी का नाम भी शामिल है। अश्विन नाग ने कहा कि इन सभी एक्टर्स में सिनेमा के लिए ढेर सारा प्यार है। दावा किया जा रहा है कि ‘कल्कि…’ एक ऐसी फिल्म होगी, जो फैंस को गजब का सिनेमाटिक एक्सपीरियंस देगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker