छत्तीसगढ़ तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, सक्रिय मामले 30 के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण अब गंभीर रूप लेने लगा है। गुरुवार की देर रात प्रदेश में 12 ने मरीजों की पहचान हुई है। जिसके साथ ही अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है। वही सबसे ज्यादा दुर्ग जिले में 6 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले। इन मरीजों की संख्या के साथ सबसे ज्यादा दुर्ग जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण का खतरा कुछ इस कदर बढ़ रहा है कि रोजाना एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा मरीज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आए हैं। दुर्ग में सबसे ज्यादा कोविड के छह नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं राजधानी रायपुर में 1, राजनांदगांव में 1, रायगढ़ में 2, बस्तर में 1 और जांजगीर चांपा में 1 संक्रमित मरीज की पहचान की गई है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 1187717 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 1173508 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अस्पताल में 117851 लोग कोरोना का इलाज करने के बाद ठीक हुए हैं तो वहीं 994657 कोरोना मरीज घर में ही आइसोलेट और देखभाल में ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 14190 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 4255 लोगों का टेस्ट किया गया। जिसमें 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा दुर्ग में मिले है। सभी पेशेंट का इलाज दुर्ग के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगातार आरटी-पीसीआर टेस्ट और रैपिड टेस्ट कराया जा रहा है। इसके साथ ही दवाओं के स्टॉक बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।