रायपुर में परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…

राजधानी रायपुर में परिवार समेत आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां पति-पत्नी और बच्ची ने एक साथ पंखे में लटक कर मौत को गले लगा लिया है। यह घटना लगभग दो दिन पुरानी बताई जा रही है। लेकिन इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ है‌। बताया जा रहा है कि परिवार ने आत्महत्या दो दिन पहले की थी। दो दिनों तक पति-पत्नी और बच्ची पंखे पर लटके रहे। जब पड़ोसियों को इस बात की भनक लगी तब फौरन पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ पहुंचकर पड़ताल शुरू की है। पड़ोसियों की माने तो आत्महत्या को जादू टोने से जोड़कर भी देखा जा रहा है। 

यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है जहां मठ पुरैना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में यह पूरा परिवार रहता था। कॉलोनी के अंदर 48 साल के लखन सेन 42 साल की उनकी पत्नी रानू और 16 साल की मासूम बच्ची पायल रहते थे। बताया जा रहा है कि मृतक लखन स्टील कारोबारी अशोक जैन के घर ड्राइवर का काम करता था। इस आत्महत्या की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों को लगी  है। घर के अंदर से अजीब से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अपनी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा की तीनों एक ही पंखे पर लटके हुए हैं। पुलिस ने फौरन ही शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। 

इस पूरे मामले में सामूहिक आत्महत्या की दृष्टि से जांच पड़ताल की जा रही है‌। हालांकि इसके पीछे की कुछ और वजह अब तक पुलिस को समझ में नहीं आई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थितियां क्या है वह साफ हो जाएगी। पुलिस के अनुसार मृतक लखन की तीन बेटियां हैं जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। 

इसके साथ ही पड़ोसियों की माने तो पड़ोसी इस आत्महत्या के पीछे की वजह जादू टोना होने का शक बता रहे हैं। उनका कहना है कि लखन की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी उसका रायपुर में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि उसे डॉक्टर ने कैंसर होना बताया था। इसके बाद लखन घबरा गया और इसकी पुष्टि के लिए मुंबई जांच करने पहुंचा हुआ था। लेकिन वहां भी उसे कैंसर के ही लक्षण बताए गए थे। हालांकि पड़ोसी इस पूरे तर्कों के साथ जादू टोना जैसी बातें कर रहे हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker