महाराष्ट्र के नांदेड़ में पूर्णा-परली पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, देखें वीडियो…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में पूर्णा परली पैसेंजर ट्रेन (Fire in passenger train) में आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगने के समय ट्रेन नांदेड़ रखरखाव यार्ड में लगी थी और कोच खाली थी। जानकारी के मुताबिक, आग सुबह लगी थी। आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। 30 मिनट भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
ट्रेन के एक कोच तक ही फैल कर रुक गई आग
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि आग की वजह से ट्रेन की एक कोच पूरी तरह जल गई। डीपीआरओ दक्षिण मध्य रेलवे ने जानकारी दी कि यह आग ट्रेन के एक कोच तक ही फैल कर रुक गई। ट्रेन में आग लगने की वजह के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है।