सपा नेता के बयान पर भड़के भाजपा के गिरिराज, लालू-नीतीश पर जमकर बोला हमला

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म धोखा है। उनके बयान पर अब बवाल खड़ा हो गया है। यूपी से लेकर बिहार तक राजनीति हो रही है। बीजेपी ने तो स्वामी प्रसाद मौर्या के बहाने इंडी गठबंधन को ही आड़े हाथों ले लिया है।

बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर टिप्पणी करते हुए इंडी गठबंधन को घमंडिया गठबंधन करार दिया। बेगूसराय पहुंचे सांसद ने कहा कि कभी अखिलेश यादव (हिंदू धर्म) के खिलाफ बुलवाते हैं, कभी कभी लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बुलवाते हैं, कभी कांग्रेस के राहुल स्टालिन की पार्टी से बुलवाते हैं। यह सभी लोग हिंदू धर्म को गाली देते हैं।

‘मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लो…’

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, जो लोग हिंदू धर्म को गाली देते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लो… क्योंकि हिंदू धर्म ही सनातन ही और सिख ही भारत के स्वाभिमान का प्रतीक है। भारत का अभिप्राय है।

हिंदू धर्म को लेकर स्वामी प्रसाद ने उगला जहर

सपा नेता ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “हिंदू एक धोखा है। वेसै भी 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी दो बार कहा है कि चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker