हिजाब विवाद पर कांग्रेस पर भड़की BRS नेता के कविता, लगाए ये गंभीर आरोप…
कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर बीआरएस नेता के कविता ने कांग्रेस पर हमला बोला है। के कविता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कन्फ्यूज है और वह वादे तो कर देते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते। कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए बीआरएस नेता ने कहा कि ‘कांग्रेस जैसे ही चुनाव जीतती है, वैसे ही वह अपने सारे वादे भूल जाती है। उन्होंने कर्नाटक में छह गारंटी लागू करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है।’
बीआरएस नेता ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
के कविता ने कहा कि ‘उन्होंने कर्नाटक में शिक्षण संस्थानों से हिजाब पर प्रतिबंध हटाने का वादा किया था लेकिन अब वह इसे लेकर असमंजस (कन्फ्यूज) में दिख रहे हैं। ये जो वादा करते हैं, उसे पूरा नहीं करते। यह इनके डीएनए में है।’ बता दें कि बीते शुक्रवार को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि उनकी सरकार, भाजपा सरकार में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को हटाएगी। सिद्धारमैया ने कहा कि लोग क्या पहनेंगे और क्या खाएंगे, इसे लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं शनिवार को सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी सरकार अभी हिजाब से प्रतिबंध हटाने के फैसले पर विचार कर रही है और अभी प्रतिबंध हटाया नहीं गया है।
कर्नाटक की तरह तेलंगाना में भी गारंटियां देकर सत्ता में आई कांग्रेस
सिद्धारमैया के अपने ही बयान से पलटने पर बीआरएस नेता के कविता ने कांग्रेस और कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा। बता दें कि कर्नाटक की तर्ज पर ही तेलंगाना में भी कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को छह गारंटी देने के वादे किए थे, जिनमें मुफ्त बिजली, मुफ्त परिवहन और किसानों के बैंक खातों में नकद देने जैसे वादे किए गए थे। कांग्रेस को इसका फायदा भी मिला और बीआरएस सरकार को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस तेलंगाना की सत्ता पर काबिज हो गई। कर्नाटक कांग्रेस के कई नेताओं ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार भी किया था।