सीएम धामी ने ‘द्वितीय पुस्तक मेला-2023’ का किया शुभारंभ, उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने पर दिया जोर
उत्तराखंड में विकास ने रफ्तार पकड़ ली है। अब टनकपुर और देहरादून के बीच सफर करना आसान हो गया है। शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर और देहरादून के बीच बस सेवा का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने ‘द्वितीय पुस्तक मेला-2023’ के का भी शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी ने प्रदेश के विकास पर जोर दिया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि को विकसित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। हमारे देश के वीर सपूतों ने देश को आजाद कराने के लिए कठिन लड़ाई लड़ी है और अब देश को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
2025 तक नशा मुक्त करना हमारा लक्ष्य
सीएम धामी ने कहा कि नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। हमारा लक्ष्य प्रदेश को साल 2025 तक किसी भी तरह के नशे से फ्री करना है। सीएम धामी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर होकर अपने करियर को बेहतर बनाने पर जोर देना चाहिए।