उत्तराखंड में कोरोनो नए वेरिएंट जेएन. 1 को लेकर अलर्ट जारी, कोविड पॉजिटिवों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग
देश के कई राज्यों में कोरोनो नए वेरिएंट जेएन. 1(Corona New Variant JN. 1) की दस्तक के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी 13 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने की सख्त हिदायत दी गई है।
इसी के साथ ही सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड रिजर्व सहित ऑक्सीजन प्लांट सुचारू करने को कहा गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि पॉजिटिव मिलने वाले कोरोना के सभी सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाएगी।
उन्होंने सभी अस्पतालों को ऐसे संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराने के भी निर्देश दिए। सचिव ने गुरुवार को सभी डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कोविड से निपटने को तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना का अभी एक भी मरीज नहीं है।
इसके बावजूद सभी को अलर्ट रहना है। उन्होंने कहा, कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता जरूरी है। कहा कि कोरोना से डरने की बजाय लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड की नियमित निगरानी की जाए और लोगों को जागरूक भी किया जाए।
इस बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनीता शाह, अपर सचिव अमनदीप कौर, डॉ. एमके पंत, डॉ. पकंज कुमार समेत कई अफसर मौजूद रहे।
दून अस्पताल में आईसीयू वार्ड रिजर्व
दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आयुष्मान विंग में 20 ऑक्सीजन बेड का वार्ड आरक्षित कर दिया गया है। जबकि, अपर आयुष्मान में नौ बेड का आईसीयू भी आरक्षित रहेगा। जांच की पर्याप्त व्यवस्था है। दवाई भी पूरी है, रेमडिसिविर के लिए और डिमांड दे दी गई है।
आठ मरीजों की कोरोना जांच को सैंपल लिए गए
दून अस्पताल की लैब में आठ लोगों के कोरोना जांच को सैंपल लिए गए। इनमें सर्जरी, बाहर जाने वाले लोग शामिल थे। ओपीडी से महज एक मरीज आया। एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल एवं डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल ने आक्सीजन प्लांट का जायजा लिया, जो मौके पर बेहतर स्थिति में मिला।
इन लोगों में तेजी से फेल रहा वायरस
डॉक्टरों की बात मानें तो सांस के मरीजों को विशेषतौर से सतर्क रहने की जरूरत है। चिंता जताई कि कोरोना का नए वेरिएंट जेएन.1 फेफड़ों में तेजी से सीधा आक्रमण कर रहा है। इसी के साथ ही बुजुर्गों और बच्चों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी जाती है।