MP के इन जिलों में 6 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान, IMD अलर्ट किया जारी

सर्द हवाओं से मध्यप्रदेश में ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के कई जगहों पर रात का पारा दस डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। इस दौरान कई जिलों में पारा छह डिग्री से भी नीचे रहा। एमपी के रीवा, उमरिया और पचमढ़ी में रात का पारा छह डिग्री के करीब पहुंच गया, जिसके चलते इन क्षेत्रों में ठंड के तेवर सख्त हो गए हैं। मौसम विभाग ने सर्द हवाओं को प्रदेश में ठंड के लिए जिम्मेदार बताया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के मौसम को लेकर भी अपडेट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार, सर्द हवाओं का प्रभाव पूरे मध्य प्रदेश में देखा जा रहा है, जिससे ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घटों के दौरान प्रदेश के डेढ़ दर्जन से अधिक शहरों में रात का पारा दस डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया, जिससे वहां ठंड का प्रभाव ज्यादा देखा गया। वहीं, रीवा, उमरिया और पर्यटन स्थल पचमढ़ी में ठंड के तेवर और भी सख्त रहे। इन जिलों में रात का पारा गिरकर छह डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया।

मध्य प्रदेश के मौसम के बारे में अपडेट देते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि सर्द हवाओं का प्रभाव बढ़ने से अगले चौबीस घंटों के दौरान भी प्रदेश में ठंड के तेवर सख्त बने रहने का अनुमान है। वहीं इस दौरान कुछ जगहों पर हल्का कोहरा भी देखने का मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, एमपी की राजधानी भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में सर्द हवाओं से ठंड बढ़ गई है। हालांकि दिन में धूप खिलने से ठंड में हल्की राहत महसूस की जा रही है। 

आगे कैसा रहेगा मौसम

सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में ठिठुरने वाली ठंड पड़ रही। अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के मौसम के लिए भी अपडेट जारी किया है। अपडेट देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश में अगले चौबीस घंटों के दौरान में इसी तरह का मौसम बना रहने का अनुमान है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker