MP में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र आज से, पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण जारी

मध्‍य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार 18 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है। आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने विधायक पद की शपथ ग्रहण की। चार दिवसीय इस सत्र में पहले दो दिन निर्वाचित सदस्यों को सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव द्वारा शपथ दिलाई जा रही है। सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत कर सकती है।

विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

‘मैं विपक्ष के इस सकारात्मक सहयोग का करता हूं स्वागत ‘

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मौके पर कहा, ”आज 16वीं विधानसभा सत्र का पहला दिन है…मुझे खुशी है कि पहले ही दिन हमने सकारात्मक संदेश दिया है। नए विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन फॉर्म जमा हो चुका है। मैं विपक्ष के इस सकारात्मक सहयोग का स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि वे अपनी सकारात्मक, रचनात्मक भूमिका निभाएंगे…।”

नवनिर्वाचित सदस्य शिवराज सिंह चौहान ने ली शपथ

मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने विधायक पद की शपथ ग्रहण की। इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्य शिवराज चौहान ने सदन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। ऑफिस ऑफ शिवराज ने पोस्ट किया, ” माननीय प्रोटेम स्पीकर श्री @bhargav_gopal जी ने आज मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य माननीय श्री @ChouhanShivraj जी ने भी सदन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

पहले दो दिनों तक होगी विधायकों की शपथ

सत्र के दौरान पहले दो दिन विधायकों की शपथ होगी। बुधवार को अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। विधानसभा में 163 सदस्य भाजपा के हैं, इसलिए निर्विरोध निर्वाचन होगा। भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिमनी से निर्वाचित नरेंद्र सिंह तोमर का नाम तय किया है। नरेंद्र सिंह तोमर के रूप में पहली बार विधानसभा का अध्यक्ष ग्वालियर-चंबल अंचल से बनेगा। अभी तक अधिकतर समय विंध्य और महाकोशल अंचल से अध्यक्ष बनते आए हैं।

विधानसभा में अबतक 210 विधायकों ने कराया अपना पंजीकरण

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक 210 विधायकों द्वारा अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करने के साथ पंजीकरण कराया है। शेष नवनिर्वाचित विधायकों की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए विधानसभा सचिवालय में बनाए स्वागत कक्ष में अधिकारी उपस्थित रहेंगे और विधायकों का पंजीकरण  करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker