MP में बर्थडे पार्टी में झड़प, आधा दर्जन बदमाशों ने छात्र को गोलियों से भूना
ग्वालियर में बीती रात शहर के मुरार चौराहे पर कोचिंग से लौट रहे 17 साल के इमरान छात्र को दो बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र के बैग से मिले कुछ दस्तावेज से उसकी पहचान की गई। उसके परिजन को रात में ही सूचना दे दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के बाद शव को निगरानी में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। बता दें शहर के उपनगर मुरार छह नंबर चौराहा पर शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे बाइक सवार छात्रों पर दो अन्य बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन हमलावरों ने गोलियां दागीं।
फायरिंग में 17 वर्षीय छात्र इमरान खान निवासी शिवाजी नगर थाटीपुर के सिर में गोली लगने से मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त बच गया है। घटनास्थल पर छात्र बाइक सहित सड़क पर पड़ा था। वहां से निकल रहे राहगीर ने अन्य लोगों की मदद से छात्र को पहले बिड़ला हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन वहां छात्र को भर्ती न करते हुए न्यू जेएएच भेज दिया गया। जब छात्र को लेकर न्यू जेएएच पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलते ही पुलिस स्पॉट पर पहुंची, लेकिन छात्र को अस्पताल ले जाने की सूचना पर पुलिस न्यू जेएएच पहुंची। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना स्थल पर मिले बैग में 20 वर्षीय प्रिंस खरे निवासी शिवाजी नगर थाटीपुर के दस्तावेज मिले हैं। पहले मृतक छात्र को प्रिंस समझा जा रहा था, लेकिन जब छानबीन की गई तो प्रिंस पुलिस को सही सलामत मिला है। मृतक इमरान के पिता टेंट का काम करते हैं। हत्या से पहले मृतक दोस्त के साथ बर्थडे पार्टी में गया था वहां उसका झगड़ा हो गया था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसे स्पॉट पर करीब 10 से 12 लड़के झगड़ते नजर आ रहे हैं। रात का समय होने पर फुटेज साफ नहीं है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक 12वीं का छात्र है। इमरान और प्रिंस थाटीपुर में कोचिंग के लिए आए थे, लेकिन वहां से वह मुरार छह नंबर चौराहा कैसे पहुंच गए। पहले थाटीपुर में छात्रों के गुट में झगड़ा हुआ है। उसके बाद दोनों गुट मुरार छह नंबर चौराहा पहुंचे और यहां भी झगड़ा हुआ है। आखिर में गोलीबारी हुई और एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।