सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में बुलाई JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पढ़ें पूरी खबर…
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में आ गए हैं। 29 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक बुलाई गई है। इसमें सीएम नीतीश के अलावा जेडीयू अध्यक्ष सिंह समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे। इस बैठक का एजेंडा अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है। हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों और आगामी चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार इस बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने बड़ी रणनीति बनाई है। बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी नीतीश कुमार की रैलियां होने वाली हैं। इसकी शुरुआत 24 दिसंबर को यूपी के वाराणसी से होगी। नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस बीच, जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई गई है, जिसे कई मायनों में अहम माना जा रहा है।
29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की INDIA गठबंधन में भूमिका को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति भी तय हो सकती है।
पिछली बैठक में नीतीश ने लिया था विपक्षी एकजुटता का संकल्प
जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पिछली बैठक पटना में सितंबर 2022 में हुई थी। उस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने नीतीश कुमार को देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए अधिकृत किया था। जेडीयू नेताओं ने यह भी माना था कि बिना कांग्रेस और वाम दलों के राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन संभव नहीं है। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम पद की दावेदारी को इस बैठक में नकार दिया गया था।