यूपी: लड़की से मिलने आने के शक में युवक को निर्वस्त्र कर बेल्टों से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
सुरीर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की से मिलने आने के शक में पकड़े गए युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। करीब दो सप्ताह पहले युवक को पीटने का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अब तेजी से प्रसारित हो रहा है। पीड़ित युवक भी सुरीर क्षेत्र के दूसरे गांव बताया गया है।
कुछ लड़के कर रहे हैं पिटाई
एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के एक युवक को कमरे में ले जाकर निर्वस्त्र करने के बाद हाथ-पैर बांधकर बेल्ट से उसकी बुरी तरह से पिटाई करते दिख रहे हैं। पिटाई कर रहे लड़के पूछ रहे हैं कि वह किस लड़की से मिलने आया है। जबकि युवक किसी लड़की से मिलने आने की बात से इन्कार कर रहा है।
बताया गया है कि गांव बिरजी नगरिया का एक युवक 27 नवंबर को किसी काम से गया था और देर शाम गांव भालई में होकर निकल रहा था। कुछ लड़कों ने उसे किसी लड़की से मिलने आने के शक में पकड़ लिया और उसे किसी एकांत घर में ले जाकर लड़की के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। जब युवक ने किसी से मिलने आने की बात से मना किया तो लड़कों ने निर्वस्त्र करने के बाद उसके कपड़ों से हाथ पैर बांध कर बेल्ट से बुरी तरह से जमकर पिटाई की।
प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार का कहना है कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो आरोपित लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी