चेहरे पर निखार लाने के लिए फेस पैक का करें इस्तेमाल
![](https://rudrakshnews.com/wp-content/uploads/2023/12/फेस-पैक-1-558x470.png)
उसकी जल्द ही शादी होने वाली है और उसका चेहरा पीला पड़ गया है. खासकर लड़कों को बॉडी वॉश की जगह इन दो फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इन फेस पैक को रोजाना सुबह और शाम लगाने के कुछ दिनों के बाद आपके चेहरे पर चमक के साथ-साथ आपकी त्वचा भी निखर जाएगी।
वहीं, लड़कियों को महंगे सैलून ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और शादी के बाद भी यह फेस मास्क उनके चेहरे की चमक बरकरार रखने में मदद करेगा। तो आइए जानते हैं कौन से हैं ये दोनों फेस पैक।
पनीर और कॉफी से प्राकृतिक स्क्रब बनाएं
हर रात सोने से पहले इस प्राकृतिक एक्सफोलिएंट की मदद से अपनी त्वचा की मालिश करें और अपने चेहरे को पानी से साफ करें। यह स्क्रब मृत त्वचा को हटाने में मदद करेगा और आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट भी करेगा।
ऐसे करें नेचुरल एक्सफोलिएशन
एक से दो चम्मच दही लें और उसमें एक चुटकी कॉफी मिलाएं। एक अच्छा पेस्ट बनाएं और इस स्क्रब की मदद से धीरे-धीरे अपने चेहरे की मसाज करें। इसे लगभग 20 मिनट तक काम करने के लिए छोड़ दें। फिर अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें. इससे त्वचा में चमक लाने में मदद मिलेगी.
चावल के आटे और गेहूं के आटे से बना फेस पैक
रोज सुबह फेसवॉश का इस्तेमाल करने की बजाय इस फेसवॉश की मदद से अपना चेहरा साफ करें। चेहरे का गोरापन और त्वचा की चमक देखते ही बनेगी।
ऐसे बनाएं फेस मास्क
एक चम्मच चावल का आटा और एक चम्मच गेहूं का आटा लें और मिला लें. फिर कच्चे दूध की मदद से गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करें और पानी से चेहरा साफ कर लें। इन दोनों फेस पैक को रोजाना सुबह और शाम लगाने से कुछ ही दिनों में आपके चेहरे का रंग पूरी तरह बदल जाएगा और आपकी त्वचा पर गजब का निखार आ जाएगा।