MP: मुस्लिम महिला के बीजेपी को वोट देने पर भड़के देवर ने लाठी-डंडे से की पिटाई, FIR हुई दर्ज

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी भाभी की पिटाई कर दी। महिला ने बताया कि उसके देवर ने उसे थप्पड़ मुक्के और डंडों से भी मारा है। मिली जानकारी के अनुसार, भाभी ने शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना से प्रेरित होकर भाजपा को वोट दिया था। जिससे नाराज होकर देवर ने उसकी पिटाई की है। घटना 4 दिसंबर की बताई जा रही है। देवर की पिटाई के बाद महिला अपने पिता के साथ थाने पहुंची और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। देवर पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से महिला शुक्रवार पिता के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंची। कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने देवर के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले में राष्ट्रीय पंसमदा मुस्लिम महासंघ ने इसकी निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मामला एमपी के सीहोर जिले का है। यहां के अहमद पुर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा हसन में रहने वाली मुस्लिम महिला को उसके देवर जावेद खान पर भाजपा को वोट देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला समीना बी ने मामले की शिकायत पुलिस से की और कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को पिता के साथ कलेक्टर प्रवीण सिंह के समक्ष शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने देवर के खिलाफ धारा 294/323/506/34 के तहत मामला तो दर्ज किया है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी फरार है और पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी हुई है। इस घटना की राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने भी कड़ी निंदा की है। घटना की जानकारी लगते ही खान कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने पीड़िता पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी समीना 4 दिसंबर को करीबन शाम 5 बजे भाजपा की जीत की बच्चों के साथ खुशियां मना रही थी। इस दौरान देवर जावेद खान ने आकर बोला कि तूने बीजेपी को वोट क्यों दिया है, इस पर समीना ने कहा कि मेरी मर्जी में जहाँ चाहूं उसको वोट दूंगी। समीना ने बताया कि उसकी इस बात पर देवर नाराज हो गया और गंदी-गंदी गालिया देने के साथ मारपीट करने लगा। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे मुक्कों से भी पीटा है।

सीहोर जिले के अहमदपुर थाना प्रभारी विक्रम आदर्श का कहना है कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। उन्होंने बाताया कि धारा 294/ 323/ 506/ 34 के तहत मामला तो दर्ज किया है। महिला का मेडिकल भी करवाया गया था। अब आरोपी की तलाश की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker