MP में हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिस को जान से मारने की दी धमकी
![](https://rudrakshnews.com/wp-content/uploads/2023/12/MP-780x470.png)
मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वो आम इंसान के साथ पुलिस को भी डराने धमकाने से नहीं चूक रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण ग्वालियर जिले में देखने को मिला है, जहां कार सवार बदमाशों ने वाहन चेकिंग के लिए रोके जाने पर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
ग्वालियर जिले में कार सवार हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसके साथियों ने हाईवे पर चेकिंग के लिए खड़े पुलिस कर्मियों के साथ न सिर्फ अभद्रता करते हुए उन्हें धमकाया बल्कि उन्हें जान से मारकर वर्दी खूंटी पर लटकाने की धमकी भी दी। पुलिस बदमाश को पकड़ पाती उससे पहले ही हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसके साथी मौके से फरार हो गए। वाहन चेकिंग में लगे पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस ने धमकाने वाले कार सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना ग्वालियर के मुरार थाना इलाके के बड़ा गांव पुल के पास की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश सतीश सिंह अपने कुछ साथियों के साथ इलाके में आ रहा है। इस पर मुरार थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह कुशवाह ने अपने साथी कॉन्स्टेबल सुनील लोधी, नरेश भोज और पुलिस टीम के साथ बदमाश की तलाश में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर थी, इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रुकने के लिए इशारा किया तो कार सवारों ने चेक पॉइंट से करीब 50 मीटर दूर ही अपनी गाड़ी रोक ली और पुलिस कर्मियों को धमकाने लगे। पुलिस कोई एक्शन ले पाती, उससे पहले अन्य कार सवार दो बदमाश भी मौके पर पहुंच गए और अपनी गाड़ी बदमाश और पुलिस मोबाइल के बीच में लगा दी।
कार में सवार राजेश यादव व कान्हा यादव ने अपना वाहन पुलिस मोबाइल वैन के सामने अड़ा दिया, जिससे पुलिस सतीश का पीछा करने में असमर्थ हो गई और इसी बीच, सतीश और उसके साथी अपना वाहन भगा ले गए। भागने से पहले बदमाशों ने धमकी दी, ‘अगर फिर कभी उनका रास्ता रोकने की कोशिश की तो जान से खत्म कर दूंगा और वर्दी खूंटी पर लटकी नजर आएगी’।
इस मामले में मुरार सीएसपी राजीव जंगले ने बताया कि तीन बदमाशों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, धमकाने, अभद्रता सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा।