प्रयागराज में बीए की छात्रा ने प्रेम प्रसंग में खाया जहरीला पदार्थ, चौराहे पर हुई बेहोश
प्रयागराज में मीरगंज के बीए की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे छात्रा का हालत बिगड़ गई। छात्रा सिरौली चौराहा पर गिर गई। छात्रा को पड़ा देखकर भीड़ लग गई। लोगों ने उसको उठाकर सीएचसी भेज दिया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसको अस्पताल ले गए।
क्षेत्र के गांव निवासी युवती बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह इलाके के डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। बुधवार को छात्रा कॉलेज जाने को घर से निकली। दोपहर में छात्रा अर्द्धबेहोशी की हालत में कस्बा मीरगंज के सिरौली चौराहे के पास रोड पर पड़ी मिली। रोड पर लड़की को पड़ा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
लोग छात्रा को क्लीनिक पर ले गए। क्लीनिक पर छात्रा ने होश में आने पर जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई। उसे सीएचसी भेज दिया गया। सूचना पर चौकी प्रभारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सक से मामले की जानकारी ली। छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रेम प्रसंग में जहर खाने की चर्चा चर्चा है छात्रा घर से कॉलेज गई। वह दोपहर में कॉलेज से निकल गई। छात्रा ने जहर कहां खाया और क्यों खाया, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन कस्बे में प्रेम प्रसंग में उसके जहरीला पदार्थ खाने की चर्चा लोग कर रहे हैं। ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण ने बताया सिरौली चौराहा पर एक दुकान के सामने छात्रा को पड़ा देखकर लोगों ने समझा उसको मिर्गी का दौरा पड़ गया।
जिला अस्पताल किया गया रेफर जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने बताया कि छात्रा ने चूहा मार दवा खाने की बात लोगों को बताया। सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. रोहन दिवाकर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी विजय पाल ने बताया लड़की कॉलेज गई थी। सिरौली चौराहा पर गिर गई। परिजन उसको इलाज को मिलक कस्बा ले गए।