भारत नहीं इस देश में जन्मे थे मुकेश अंबानी
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1- 1933 में सत्ता में आई हिटलर पार्टी को कहा जाता है?
जवाब 1- ‘नाजी दल’ हिटलर पार्टी का नाम था.
सवाल 2- गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह किस देश के हैं?
जवाब 2- विजय सिंह फिजी से आते हैं.
सवाल 3- प्रथम अफगान युद्ध कब हुआ?
जवाब 3- 1839 में प्रथम अफगान युद्ध हुआ.
सवाल 4- प्रथम चीन युद्ध किसके बीच लड़ा गया था?
जवाब 4- चीन और ब्रिटेन के बीच लड़ा गया था.
सवाल 5- हमारे राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई और उसकी लंबाई का अनुपात क्या है?
जवाब 5- हमारे राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई और उसकी लंबाई का अनुपात 2:3 है.
सवाल 6- मुकेश अंबानी का जन्म किस देश में हुआ था?
जवाब 6- मुकेश अंबानी का जन्म भारत में नहीं, यमन में हुआ था.
सवाल 7- किसने घोषणा की कि उसका अंतिम लक्ष्य ‘हर आंख से आंसू मिटाना’ है?
जवाब 7- जवाहर लाल नेहरू
सवाल 8- हवा की नमी पर निर्भर करती है?
जवाब 8- तापमान, जगह, मौसम