बिहार: बड़ी बहन के तिलक की चल रही थी तैयारी, छोटे भाई की ट्रेन से गिरकर मौत, घर में पसरा मातम
दानापुर रेलवे मंडल अन्तर्गत पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर जमीरा हॉल्ट के समीप मंगलवार की सुबह ट्रेन से गिरकर पटना निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृतक का शव अप एवं डाउन लाइन के बीच से बरामद किया गया।
घायल युवक को प्राथमिक उपचार ने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। मृतक 25 वर्षीय रहिस कुमार पटना जिला के खगोल थाना क्षेत्र के जमालउद्दीन चक निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र था। वह पेशे से वीडियोग्राफर था।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक वाराणसी से लौटने के क्रम में टेन के गेट पर बैठकर सफर कर रहे थे। दोनों शादी-विवाह व अन्य पार्टियों में वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करते थे।
जख्मी युवक भी जमालउद्दीन चक, पटना गांव निवासी स्व. रवि प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है। मृतक और घायल दोनों दोस्त है। हादसे में जख्मी युवक का बायां हाथ कट कर धड़ से अलग हो गया है।
पूजा करने के लिए गए थे वाराणसी
मृतक के बड़े भाई मुकेश कुमार ने बताया कि वे दोनों सोमवार की रात नौ बजे घर से वाराणसी पूजा करने जाने लिए निकले था। मंगलवार की सुबह दोनों पूजा करने के बाद ट्रेन से वाराणसी से दानापुर वापस लौट रहे थे।
इस दौरान लौटने के क्रम में दोनों गेट पर बैठे थे कि उसी दौरान दोनों ट्रेन से गिर पड़े, जिसमें उनके भाई रहिस कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक का दोस्त रोहित कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गया। इसके बाद जीआरपी थाना द्वारा उसे इलाज किया आरा सदर अस्पताल लाया गया।
खुशी का माहौल मातम में बदला
मृतक अपने तीन भाई व चार बहन में छोटा था। घर में मृतक की बड़ी बहन कविता के तिलक को लेकर तैयारी चल रही थी। एक तरफ पूरे परिवार में बेटी के तिलक को लेकर घरों में खुशी का माहौल था। वहींं, दूसरी तरफ भाई की मौत खबर मिलते ही खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।
इधर, आरा रेल थानाध्यक्ष पंकज दास ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। किसी चलती ट्रेन से गिरने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।