केम्पटी फॉल और थत्यूड़ में जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने तैयारी की शुरू, जानिए क्या है प्लान…

उत्तराखंड में अब विकास पर जोर दिया जा रहा है। एक के बाद लगातार योजनाओं को मंजूरी दी जा रही है। अब मसूरी के सुंदरीकरण पर जोर दिया जाएगा। यहां जाम की समस्या को दूर करने के लिए अब पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए धनराशि भी मंजूर कर दी गई है।

पर्यटन स्थल केम्पटी फॉल व विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में 71 करोड़ 23 लाख रुपए की पार्किंग की मंजूरी मिली है। इससे वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहे पर्यटक स्थल व ब्लाक मुख्यालय को इससे निजात मिलेगी। स्थानीय निवासी भी वर्षों से इसकी मांग करते आ रहे थे।

केम्पटीफाल में आए दिन लगता है जाम

प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत पर्यटक स्थल केम्पटीफाल में आए दिन जाम के चलते यात्रा सीजन में चारधाम यात्रियों सहित स्थानीय जनता को जाम से जूझना पड़ता था। इससे बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। व्यापार मंडल व स्थानीय जनता लगातार केम्पटीफाल में पार्किंग की मांग कर रहे थे।

पार्किंग के लिए स्वीकृत हुए इतने पैसे

क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने शासनादेश की जानकारी देते हुए बताया कि शासन की ओर से 70 करोड़ 37 लाख 29 हजार रुपये की लागत से बनने वाली पार्किंग के लिए प्रथम किस्त के रूप में 28 करोड़ 14 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। जिसमें कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम को बनाया गया। वहीं दूसरी ओर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ पार्किंग के लिए 86 लाख 22 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली है जिसमें कार्यदायी संस्था लोनिवि थत्यूड़ को प्रथम किस्त के रूप में 51 लाख 73 हजार रुपए दिए गए।

यात्रियों को होती है परेशानी

पार्किंग की स्वीकृति के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर अब आने वाले समय में इन जगहों पर पर्यटकों व चारधाम यात्रियों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। स्वीकृति मिलने पर ब्लाक प्रमुख सीता रावत, जौनपुर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, जिपं सदस्य कविता देवी व व्यापारियों ने खुशी जताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विधायक प्रीतम सिंह पंवार का धन्यवाद दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker