उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, IMD ने बर्फबारी-बारिश का पूर्वानुमान किया जारी
बदले मौसम के मिजाज के बाद भारत तिब्बत की सीमा से लगी हुई नीति घाटी के दर्जनों गांव में बर्फबारी हुई है जिस कारण से पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है। उत्तराखंड मौसम में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
बता दे कि कल देर रात शुरू हुई बर्फबारी आज सुबह 8:30 बजे तक जारी रही यद्यपि इन दोनों नीति घाटी के अधिकांश गांव माइग्रेशन करके अपने शीतकालीन प्रवासन में चले गए हैं लेकिन घाटी में वर्तमान समय में सेना के जवान, आईटीबीपी के सैनिक, बीआरओ के कर्मचारी और मजदूर रह रहे हैं।
मलारी गांव में लगभग 40 मजदूर अभी भी सड़क निर्माण में लगे हुए ठेकेदारों के अधीन निवास कर रहे हैं तो वहीं मलारी गांव में कुछ स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद हैं
यह है माइग्रेशन वाले गांव
नीति गमशाली, वाम्पा, फरकिया, गुरुकुटी ,मेहर गांव, कैलाशपुर, मलारी, कोषा, झेलम ,जुम्मा ,कागा, गरपक,द्रोणागिरी आदि