छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना के विषय में दी जानकारी

छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा 3 दिसंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना के विषय में जानकारी दी गई। मतगणना की जानकारी और तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया‌ कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के दौरान पूरी तरह से प्रदर्शित रहे इसको ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने 90 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर रहने वाले लोगों के लिए बाकायदा नियम कानून बनाए गए हैं। इसके साथ ही मीडिया के लिए भी मतगणना स्थल पर जाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कड़े नियम बना रखे हैं। 

मतगणना के कड़े नियम

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर 21 काउंटिंग टेबल और बाकी सीटों पर 14 काउंटिंग टेबल लगाई जा रही है। इसके साथ ही मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, लैपटॉप, जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। सुबह 7 से छत्तीसगढ़ के सभी स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे और 8 बजे से पोस्ट बैलेट की गणना शुरू की जाएगी। सुबह 8 बजकर 30 मिनट से के बाद ईवीएम मतों की गिनती शुरू कर दी जाएगी। मतगणना को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार से विवाद की स्थिति ना हो जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था कर रखी है। इसके साथ ही सीआरपीएफ की स्पेशल बल को भी मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगया जाएगा। मतगणना केंद्रों में उन्हीं लोगों को अंदर इंट्री मिलेगी जिनके पास निर्वाचन आयोग के द्वारा मतगणना स्थल में जाने का पास होगा। अन्य से किसी भी व्यक्ति को जिसके पास मतगणना स्थल में जाने की अनुमति का पास नहीं होगा उन्हें नहीं जाने दिया जाएगा। यानी कि आम लोगों के मतगणना स्थल में जाने में पूर्णता प्रतिबंध रहेगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से कवर्धा विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 30 राउंड में मतगणना होगी कि इसके बाद कसडोल विधानसभा में 29 राउंड में गणना की जाएगी वही सबसे कम महेंद्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 राउंड में मतगणना समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने राजनांदगांव जिले में लगभग 400 पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी में तैनात किया है। जिसमें बीएसएफ, छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स और पुलिस की तैनाती की गई है। इसके साथ ही गौरेला-पेंडा-मरवाही में 14 टेबल बनाए गए हैं जहां 18 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी।‌

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker