सर्दियों में होंठ फटने से बचाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
सर्दी का मौसम शुरू होते ही सेहत के साथ-साथ त्वचा से जुड़ी परेशानियां भी होने लगती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम इसे सही करने के लिए अपनी त्वचा देखभाल की दिनचर्या में बदलाव नहीं कर पाते हैं जो कि बहुत महत्वपूर्ण है।
ऐसी दिनचर्या की आवश्यकता होती है क्योंकि सर्दियों में आपके होंठ शुष्क और फटे हुए दिखते हैं। इसके लिए आपको घरेलू नुस्खे जरूर आजमाने चाहिए। इससे आपके होंठ प्राकृतिक और मुलायम दिखेंगे। आइए जानते हैं किस नुस्खे से आप अपने फटे होठों को ठीक कर सकते हैं।
रोजाना गुलाब की पंखुड़ियों का प्रयोग करें
फटे होठों को ठीक करने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे होंठ हाइड्रेटेड रहते हैं और गुलाबी दिखते हैं। इसकी खास बात यह है कि आप इसके साथ अन्य चीजें मिलाकर भी अपने होठों पर लगा सकते हैं।
इन चीजों के साथ ट्राई करें गुलाब की पंखुड़ियां
- होंठों पर गुलाब की पंखुड़ियां लगाने के लिए सबसे पहले आपको गुलाब की पत्तियों (होंठों की देखभाल के टिप्स) को मिक्सर में पीसना होगा।
- फिर इसमें गुलाब जल या एलोवेरा जेल मिलाएं।
- अब इसे अपने होठों पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें।
- फिर इसे अपने होठों पर 15 मिनट तक लगाकर रखें।
- इस विधि को दिन में दो बार आज़माएं और आपके होंठ गुलाबी दिखेंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
- सूखे होठों पर बहुत अधिक लिप बाम का प्रयोग न करें।
- ध्यान रखें कि आपको फटे होंठों पर लिक्विड मैट लिपस्टिक (टिप्स फॉर ड्राई लिप्स) नहीं आज़मानी चाहिए।
- खुशबूदार लिप बाम का प्रयोग न करें।
- विशेषज्ञ की सलाह के बिना किसी भी चीज का प्रयोग न करें।
- घरेलू उपचार में क्रीम, ग्लिसरीन, घरेलू लिप बाम का ही प्रयोग करें।
- अपने होठों को धूल से बचाएं ताकि वे कम फटें।
- इन्हें बार-बार अपने दांतों से न काटें क्योंकि इससे आपके होठों को चोट लग सकती है।